Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज विचार

जानिए कहां बना देश का पहला स्टूडियो कोर्ट और कैसे होगी सुनवाई

पटना : देश में कोरोना का कहर धीरे धीरे कम होता नजर आ रहा है। देश में अनलॉक 5 लागू है। सरकार 15 अक्टूबर से अनलॉक 5 में और ज्यादा रियायतें देने का फैसला किया है। बिहार में 15 अक्टूबर से तमाम तरह की गतिविधियों की सशर्त अनुमति दे दी गई है। 15 अक्टूबर से सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षणिक, धार्मिक, खेल समेत अन्य गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। इस बीच अब देश में पहली बार पटना हाई कोर्ट में स्टूडियो कोर्ट की शुरूआत की गई है।

बिहार की राजधानी पटना में स्टूडियो कोर्ट की शुरआत की गई है। इसके तहत हाईकोर्ट परिसर स्थित न्याय कक्ष में जज को बैठने तथा दूसरे कोर्ट रुम में वकीलों को बैठने की व्यवस्था की गई है। इस प्रक्रिया के तहत एक रुम से दूसरे रुम में वकील अपना पक्ष वीडियो सिस्टम से रखेंगे और जज केस की सुनवाई कर अपना फैसला देंगे। इस पूरे सिस्टम का नाम स्टूडियो कोर्ट रखा गया है।

दरसअल कुछ दिन पहले कोरोना संकट के इस समय में कुछ युवा वकील फिजिकल कोर्ट शुरू करने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद स्टूडियो कोर्ट की शुरूआत की गई है। वकील की आपसी सहमति से स्टूडियो कोर्ट में केस की सुनवाई सूचीबद्ध की जाएगी। वकील ई पास लेकर हाई कोर्ट परिसर में प्रवेश कर पाएंगे।

मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता में एक खंडपीठ का गठन किया गया है। वहीं दो एकलपीठ भी बनाया गया है, जो वकील अपने घर की बजाय कोर्ट में आकर बहस करना चाहते थे, उनके लिए यह व्यवस्था की गई है। वहीं इसके साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी सुनवाई जारी रहेगी।