Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

दीघा में पंचतत्व में विलीन होंगे ‘बड़े साहब’

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी के “बड़े साहब” यानी कि रामविलास पासवान आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे। पटना के दीघा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 1:30 बजे से दीघा स्थित जनार्दन घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

जानकारी हो कि रामविलास पासवान का देहांत गुरुवार की रात दिल्ली के एस्कॉर्ट हार्ट इंस्टीट्यूट में 74 वर्ष की आयु में हो गया था। रामविलास पासवान के बारे में कहा जाता है कि यह एक ऐसे नेता थे जिन्होंने अपने संपूर्ण जीवन काल में भारत के 6 प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया था। इनका देश के हर एक प्रधानमंत्री के साथ बहुत ही पारिवारिक संबंध था। रामविलास पासवान ना केवल अपनी पार्टी परिवार और समर्थकों के लिए बल्कि अपने साथ रहने वाले हर एक छोटे बड़े लोगों में बेहद खास थे।कल रात जब लोजपा के बड़े साहब आखिर बार बिहार आए तो इनके अंतिम दर्शन के लिए पटना की सड़कों पर भीड़ उमरा हुआ था और हर तरफ रामविलास पासवान की याद में उनके समर्थक नारेबाजी कर रहे थे।

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा।जानकारी हो कि शुक्रवार की रात रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना लाया गया था। पटना एयरपोर्ट पर चिराग पासवान , प्रिंस पासवान के साथ उनके परिवार अन्य सदस्यों के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत अन्य लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। जिसके बाद में उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए विधानसभा ले जाया गया।

वहां भी विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह समेत अन्य मंत्रियों विधायकों और विधान पार्षदों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।