लालू, राबड़ी व मांझी को Z प्लस तो सुमो समेत 7 को जेड सुरक्षा

0

पटना: बिहार में चुनाव को देखते हुए बिहार के 31 अतिविशिष्ट व्यक्तियों को सुरक्षा प्रदान किया गया है। राज्य सुरक्षा समिति की 21 सितम्बर को हुई बैठक के बाद गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जिसमें राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार जेड प्लस तथा एडवांस सिक्यूरिटी लाइजनिंग (एएसएल) प्रोटेक्टी का सुरक्षा घेरा होगा। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, राबड़ी देवी तथा जीतन राम मांझी को जेड प्लस का सुरक्षा घेरा दिया गया है।

वहीं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत 7 लोगों को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इनमें से सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन, केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान, सांसद व जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री अशोक चौधरी और पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को रखा गया है।

swatva

लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार तथा नेता प्रतिपक्ष को वाई प्लस श्रेणी का सुरक्षा दिया गया है। इस सुरक्षा सिर्फ दो लोगों को ही दिया गया है।

पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तथा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत 16 लोगों को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इसमें से पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, पूर्व मंत्री व सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद शरद यादव, पूर्व मंत्री शकील अहमद, सांसद पशुपति कुमार पारस, पूर्व विधायक रणविजय सिंह, सांसद सुशील कुमार सिंह, पूर्व मंत्री पीके शाही, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद राजीव प्रताप रुढ़ी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद राधामोहन सिंह, एमएलसी मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव शामिल हैं। वहीं पूर्व मंत्री अनिल कुमार को एक्स श्रेणी की सुरक्षा दे गई है।

सूची:-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here