जदयू के बागी को तेजस्वी ने नहीं दिया भाव , कुछ दिन पहले छोड़ गए थे घर
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा तिथियों की घोषणा कर दी गई है। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार पहले चरण के नामांकन की तिथि समाप्त हो गई है और दूसरे चरण के नामांकन की शुरुआत हो गई है।
इसके बावजूद अभी भी बिहार की राजनीति में स्थिरता नहीं आई है। बिहार की राजनीति में हर रोज किसी न किसी पार्टी के नेता अपने पुराने दल का दामन छोड़ नए दल में शामिल हो रहे हैं या फिर अपने दल से नाता तोड़ चुके नेता वापस उसी दल में शामिल हो रहें हैं। इस बीच अब अवधेश मंडल राजद से नाता तोड़ वापस जदयू में आने का राह देख रहें हैं।
दरसअल मंत्री बीमा भारती एक बार फिर रुपौली से जदयू के विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रही है। उनको सिंबल मिल गया है। सिंबल लेने के लिए बीमा भारती अपने पति अवधेश मंडल के साथ सीएम आवास पहुंची थी। इस दौरान उनके पति ने कहा कि जेडीयू के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनके इस बयान के बाद यही लग रहा है कि अवधेश मंडल को आरजेडी ने कोई भाव नहीं दिया गया है।
जानकारी हो कि इससे पहले अवधेश मंडल ने कहा कि उनकी बात राजद के नेताओं से हुई थी। राजद नेताओं ने जेडीयू के खिलाफ लड़ने के लिए टिकट देने का भरोसा दिया था, लेकिन उनको टिकट नहीं दिया गया है। अब उनकी नाराजगी नीतीश कुमार और बीमा भारती से खत्म हो गई है।