रांची: बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव किसी भी क्षण जेल की सलाखों से बाहर आ सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि, चाईबासा ट्रेजरी से अवैध निकासी के मामले में झारखंड की एक कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। लेकिन, फिलहाल वे जेल में ही रहेंगे।
लेकिन, लालू यादव एक और मामले में सजायाफ्ता हैं, जिसमें भी जमानत मिलने की संभावना प्रबल है। क्योंकि, वे मुकर्रर सजा की आधी अवधि जेल में बिता चुके हैं। लालू प्रसाद के वकील ने कहा कि 2 लाख रुपए लालू प्रसाद को जमा करना है। दुमका केस में जमानत मिलने के बाद ही लालू प्रसाद जेल से बाहर निकल सकते हैं। इसकी सुनवाई 9 नवंबर को होनी है।
जाहिर, सी बात है कि लालू के बाहर आने के बाद तेजस्वी को कदम-कदम पर पिता का मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे उनके हौसले को वृद्धि मिलेगी। विदित हो कि 2 माह पूर्व पार्टी मीटिंग में तेजस्वी कह चुके हैं कि लालू प्रसाद यादव अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में जेल से बाहर आ सकते हैं।