पटना: बिहार चुनाव की घोषणा होते ही केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि विधानसभा चुनाव में एनडीए दो तिहाई से अधिक सीटों को जीतकर फिर से सरकार बनाएगी। बिहार में सुशासन की सरकार आगे भी रहेगी। जनता एनडीए के साथ है।
चौबे ने कहा कि एनडीए पूरी तरह से सशक्त और एकजुट है। महागठबंधन का हाल लोकसभा चुनाव परिणाम जैसा होगा। विपक्ष के पास कोई भी मुद्दा नहीं है। यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास में नित नए आयाम जोड़ने का काम किया है। प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार प्रगति की ओर अग्रसर है। एनडीए ने सुशासन देने का काम किया है। एनडीए ने हमेशा विकास एवं सुशासन को प्राथमिकता दी है। यह आगे भी जारी रहेगा।
चौबे ने चुनाव आयोग द्वारा कोविड-19 के मौजूदा समय मे जो व्यवस्था की गई तथा जो दिशा निर्देश जारी किया है, उसका स्वागत करते हुए कहा कि कोविड-19 को लेकर लोगों में जागरूकता कार्य किया जा रहा है। एनडीए के कार्यकर्ता लगातार लोगों को जागरूकता अभियान के तहत कोविड-19 के प्रति जनता को जागरुक करते आ रहे हैं। नियमित रूप से मास्क लगाना 2 गज की दूरी आदि के बारे में लोगों को जागरूक करने का सिलसिला जारी रहेगा। ताकि सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अधिक संख्या में लोग बूथ पर आए और वे मतदान कर सकें।
भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य तथा भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे ने चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के तिथियों की घोषणा का स्वागत करते हुए हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एन डी ए सरकार के 15 साल के शानदार कामकाज और प्रदेश के चहुंमुखी विकास से आम जनता संतुष्ट है।
अर्जित ने कहा कि चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही नीतीश सरकार के रिनीवल का समय आ गया है जिसके लिए आम जनता तैयारी करके बैठी है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और बिहार में नीतीश सरकार के नेतृत्व में बिहार के लिए हो रहे अभूतपूर्व काम के कारण आमलोग चुनाव के दिन की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे है। लोगो ने प्रदेश में एन डी ए का सरकार बनाने का फैसला कर लिया है, इसमें कोई शक नही बचा है।