Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

गरीबों, पिछड़ों और दलितों की भलाई के लिए लड़ाई लड़ने वाले बेटे को बिहार कभी नहीं भूलेगा- तिवारी

दिल्ली: देश के कद्दावर नेताओं में से एक लोजपा के संस्थापक केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया। राम विलास पासवान केंद्र सरकार में उपभोक्ता मंत्री थे और काफी लंबे वक़्त से उनकी तबीयत ख़राब चल रही थी।

लोजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर बिहार भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक संजय सिंह, सह संयोजक मनीष कुमार तिवारी, बक्सर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी, भाजपा नेता शंभू पांडेय और वेद प्रकाश ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राजनीति के एक युग का अंत हो गया। इससे जो राजनीतिक रिक्तता आई है, उसकी भरपाई युगों तक संभव नही है।

प्रेस को जारी संयुक्त बयान में मनीष तिवारी ने कहा कि हम सब हम सब रामविलास जी के निधन से अत्यंत शोकाकुल हैं। हम उनकी आत्मा की शांति के लिए और उनके परिवार के शोक संतप्त सदस्यों को इस महान कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना करते हैं। स्वर्गीय पासवान जी से मेरा पारिवारिक संबंध था और किसी भी सुख-दुख की स्थिति में वे सदैव खड़े रहते थे। उनके निधन से ऐसा लगता है कि घर का अभिभावक चला आ गया है।

तिवारी ने कहा कि दलित राजनीति को संघर्ष के साथ समन्वय की दिशा देने और इसको राजनीति का केंद्र बनाने में रामविलास जी के योगदान को देश कभी नहीं भूलेगा। एक छोटे जगह से गरीब परिवार में जन्मे पासवान ने देश के 6 प्रधानमंत्रियों के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में योगदान किया। किसी भी राजनीतिक धारा की राजनीति में अपने को समन्वित केर लेने की कला के कारण ही वह हमेशा पटना और दिल्ली के राजनीति के केंद्र में रहे। सन 1969 से चुनावी राजनीति में सफलता का उनका जो दौड़ चला वह जीवन पर्यंत कायम रहा।

हमेशा गरीबों, पिछड़ों और दलितों की भलाई के लिए राजनीति करने वाले भारत के इस बेटे को बिहार कभी नहीं भूलेगा।