Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

नहीं रहे लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान

दिल्ली: देश के कद्दावर नेताओं में से एक लोजपा के संस्थापक केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया। राम विलास पासवान केंद्र सरकार में उपभोक्ता मंत्री थे और काफी लंबे वक़्त से उनकी तबीयत ख़राब चल रही थी।

निधन की जानकारी देते हुए उनके पुत्र व लोजपा सुप्रीमों चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं। Miss you Papa…

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी के निधन की खबर से मैं स्तब्ध हूं। उनको मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। गरीब, वंचित तथा शोषितों के उत्थान में पासवान जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को संबल दे। ॐ शांति।

वहीं गिरिराज सिंह ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि रामविलास जी का हम सब को यूं छोड़ कर जाना बहुत ही दुखदाई है। वह लाखों लोगों की उम्मीद की किरण बन वर्षों तक लोगों की सेवा करते है। उनका जाना हम सबके लिए और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है,प्रभु उनकी आत्मा को शांति दें। ॐ शान्ति।