Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

अंचलाधिकारियों पर चला सरकार का डंडा

पटना: राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात अंचल अधिकारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। लापरवाह अफसरों को चिन्हित कर उन्हें दंडित करने का काम शुरू किया गया है। पहले चरण में उनके वेतन वृद्धि पर रोक लगाने की कार्रवाई शुरू की गई है। सरकार ने पाया कि उनके तमाम प्रयास के बाद भी अंचल में तैनात अंचलाधिकारी दाखिल खारिज को लटका कर रखने से बाज नहीं आ रहे।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अब वैसे लापरवाह अधिकारियों पर एक्शन लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग ने सबसे पहले बेहतर और सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों की सूची तैयार की है, जिन का परफॉर्मेंस सबसे खराब है, उन पर कार्रवाई शुरू हो गई है। सभी अधिकारी दाखिल खारिज से संबंधित आवेदन को लंबित रखे थे। तमाम गाइडलाइंस के बाद भी अंचलाधिकारी इस मामले को निबटाने में विफल या जान बूझकर लंबित रखे हुए थे।

इसके बाद भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग ने 30 अंचल अधिकारी का एक माह वेतन वृद्धि रोकने का है निर्णय लिया है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि जिनका खराब प्रदर्शन रहा है उन पर कार्रवाई की गई है। अगर इनके हरकतों में सुधार नहीं आया तो इनकी प्रोन्नति को भी रोका जा सकता है।