पूर्णिया मामले में माफी मांगे नीतीश नहीं तो करेगें केस – तेजस्वी
पटना : पूर्णिया में दलित नेता शक्ति मलिक हत्याकांड के कारण परेशानी में पड़े महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा और राजद नेता तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव को क्लीन चिट मिल गई है । इस बीच अब तेजस्वी यादव ने जदयू और भाजपा पर जम कर हमला बोला है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि शक्ति मलिक हत्याकांड का मुझ पर जो जुठा आरोप लगाया गया था और विरोधी पार्टियों द्वारा जो बयान दिया गया था उस पर माफी मांगे। तेजस्वी यादव ने खुले तौर सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी को माफी मांगने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर माफी नहीं मांगते हैं तो नीतीश और बीजेपी पर मानहानि का केस करेंगे। मेरे ऊपर लगाए गए हत्या का आरोप कोई मामूली आरोप नहीं है।
बड़े पार्टी के नेताओं द्वारा बनाया गया दवाब
वहीं वायरल वीडियो के बारे में तेजस्वी यादव ने कहा कि 50 लाख रुपए मांगने का जो वीडियो वायरल हुआ है। उससे भी मेरा कोई लेना देना नहीं है। लेकिन यह वीडियो बनाने के लिए शक्ति मलिक पर दवाब बनाया गया था। शक्ति मलिक के पत्नी पर भी कुछ बड़े पार्टी के नेताओं द्वारा दवाब दिया था कि मेरा और मेरे भाई तेजप्रताप पर केस दर्ज कराया जाय।
तेजस्वी ने कहा कि हमलोग बिहार के विकास के लिए काम करता चाहते हैं, लेकिन नीतीश चरित्रहनन कर रहे हैं। नीतीश कुमार माफी मांगना चाहिए। संबित्र पात्रा ने दिल्ली में पीसी कर हम हमला बोले थे ,उनको भी माफी मांगना चाहिए वरना इन दोनों पर हम मानहानि का केस दर्ज करवाएंगे।
तेजस्वी ने कहा कि एसपी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोपियों ने कबूल किया कि मेरा इस हत्याकांड से कोई लेना देना नहीं है। मैं सीएम से पूछता हूं कि आप हमसे इतना डर गए हैं कि मेरे उपर आरोप लगवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि षड्यंत्र के तहत मेरा नाम लिया गया है। उस घटना से मेरा कोई संबंध नहीं है। हमने पहले ही इस घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी ।