Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज मोकामा राजपाट

खिलाड़ियों से सजी मोकामा सीट , कौन मारेगा मैदान ?

पटना : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का दौर अंतिम समय में है। कुछ उम्मीदवार पहले चरण के चुनाव के लिए गुरुवार को आखिरी दिन अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इस कड़ी में मोकामा से एनडीए, कांग्रेस और लोजपा पार्टी के उम्मीदवारों ने निर्चाचन पदाधिकारी सह एसडीएम सुमित कुमार के सामने नामांकन पर्चा दाखिल किया।

जानकारी हो कि मोकामा विधान सभा सीट वैसे तो पटना जिला में पड़ता है लेकिन सियासी नक्शे में यह मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है। लंबे यमय से यह राज्य की चर्चित सीट रही है। इसकी भौगोलिक बनावट ऐसी है कि यहां दशकों से सत्ता के शीर्ष पर बाहुबली राज करते आए हैं। एक तरफ गंगा नदी और दूसरी तरफ किउल नदी और बीच में टाल का इलाका, जहां दूर-दूर तक खेत ही खेत नजर आता है। साल के चार महीने पानी ही पानी रहने वाले इस इलाके में दलहन की खूब पैदावार होती है। यह इलाका दाल का कटोरा कहलाता है।

इस बार इस विधानसभा सीट के उपचुनाव धमाकेदार टक्कर होने वाली है। इस सीट पर एनडीए से ऐसे प्रत्याशी मैदान में हैं जिनका की बाहुबली परिवार से कहीं कोई वास्ता नहीं है। मोकामा विधानसभा क्षेत्र के लिए अपने आप में यह एक आश्चर्यचकित बात है। मोकामा से एनडीए के लिए राजीव लोचन सिंह चुनाव लड़ रहे। वहीं बिहार एनडीए से अलग हुई लोजपा से सुरेश सिंह निषाद मैदान में हैं। इनका मुकाबला मोकामा से चार बार जीत चुके बाहुबली विधायक अनंत सिंह से होगी।

जानकारी हो कि एके-47 और ग्रेनेड मामले में अनंत सिंह जेल में बंद हैं। इस बार वह अपनी सीट बचाने के लिए अपने साथ अपनी पत्नी का भी नामांकन करवाया है ताकि अगर चुनाव आयोग द्वारा उनका नामांकन रद्द कर दिया जाए तो उनकी पत्नी मोकामा से चुनाव लड़ेंगी।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट