भाजपा के अर्जुन नाराज, पार्टी पर बड़ा आरोप लगाकर हुए बागी

0

नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए से कन्हैया कुमार को भाजपा प्रत्याशी बनाने के बाद पार्टी में अंतर्कलह उभरकर सामने आना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में बुधवार को भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व जिला महामंत्री सह पूर्व जिला पार्षद अर्जुन राम ने भाजपा पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए भाजपा के सभी पदों सहित पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं की मांग पर गुरुवार को रजौली विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन करवाया ।

भाजपा के पूर्व प्रत्याशी अर्जुन राम ने कहा कि उनके द्वारा पिछले कई वर्षों से भाजपा की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान सहित अन्य पार्टी कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। एवं 2015 के विधानसभा चुनाव हारने के बाद भी अपने विधानसभा में पांचों साल कार्य करते रहा एवं लोगों के बीच जाकर हर संभव मदद करने का काम किया बावजूद भाजपा की इकाईं द्वारा उनका टिकट काटकर 5 साल में दो-चार दिन कार्यकर्ताओं के बीच जाने वाले पूर्व विधायक कन्हैया कुमार से रुपया लेकर टिकट दे दिया गया।

swatva

उन्होंने कहा कि रजौली  ,सिरदला एवं मेसकौर प्रखण्ड की जनता के आवाज पर वे उनकी सपनों को पूरा करने के लिए बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामजदगी का पर्चा दाखिल कर विरोधियों को सबक सिखाएंगे। मौके पर सिरदला  मंडल के  अध्यक्ष रामविलास वर्मा ,मेसकौर मंडल के पूर्व अध्यक्ष  डॉ सरोज राजवंशी,  अल्पसंख्यक जिला महामंत्री निसार आलम,  किसान मोर्चा के जिला मंत्री  नरेश यादव, आईटी सेल के सह संयोजक आदि मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here