Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

प्रचार करने आएंगे PM MODI , लोजपा को लेकर क्या कहेंगे ?

पटना : चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। तारीखों के ऐलान के बावजूद बिहार में चल रहे राजनीतिक अस्थिरता में अब कुछ स्थिरता आई है। इस बार बिहार एनडीए गठबंधन में भाजपा जदयू हम और वीआईपी चुनाव लड़ेगी। बिहार में एनडीए से चिराग पासवान की पार्टी लोजपा अलग हो गई है।

इस बीच अब बीजेपी ने अपने सबसे बड़े चेहरे को मैदान में उतारने की तैयारी पूरी कर ली है। बिहार भाजपा के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार चुनाव में 20 से ज्यादा रैलियां करेंगे। इन रैलियों में ​पीएम मोदी बिहार की उन सीटों पर भी प्रचार करेंगे, जहां से चिराग पासवान के उम्मीदवार नीतीश कुमार की पार्टी के उम्मीदवारों को चुनौती दे रहे हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पीएम मोदी इन रैलियों में लोजपा पर हमला बोलेंगे या नहीं क्योंकि चिराग पासवान के पिता रामविलास पासवान अभी भी कैबिनेट मंत्री हैं।

पीएम मोदी लोजपा पर किस तरह से हमला बोलते हैं

जानकारी हो कि चिराग पासवान की पार्टी लोजपा पहले ही कह चुकी है कि जहां पर जेडीयू अपने उम्मीदवार खड़ा कर रही है वहां वहां पर एलजेपी भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी और इसका प्रत्यक्ष प्रमाण भी मिल रहा है। जिसके बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि पीएम की रैलियों से जदयू भी लोजपा को सीधा जवाब देना चाहती है। जिसके बाद अब देखना ये होगा कि पीएम मोदी लोजपा पर किस तरह से हमला बोलते हैं या फिर कोई बीच का रास्ता निकालने की कोशिश करते हैं।

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी की रैलियों को इस तरह से प्लान किया गया है कि पीएम की रैलियों में बीजेपी और जेडीयू दोनों दलों के उम्मीदवार मंच पर रहें। बता दें कि पिछली बार प्रधानमंत्री मोदी ने रिकॉर्ड 31 रैलियां की थी। उस वक्त बीजेपी ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ा था।