Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

voting
Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

बिहार चुनाव 2020: जानिए आपके जिले में कब होंगे मतदान

दिल्ली/पटना: चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। इस बार विधानसभा का चुनाव तीन चरणों मे होगा। 10 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किये जायेंगे।

पहले चरण में 71, दूसरे में 94 तथा तीसरे चरण में 78 सीटों पर मतदान होंगे। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर तथा तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है।

पहले चरण में भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार इन जिलों में 28 अक्टूबर को मतदान होंगे।

वहीं दूसरे चरण में मुजफ्फरपुर, सीतामढी, शिवहर, पश्चिमी चंपाण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिले में मतदान होंगे। यहां 3 नवंबर को मतदान होंगे।

जबकि तीसरे और आखिरी चरण में पटना, गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, बक्सर, सारण, भोजपुर, नालंदा, गोपालगंज और सीवान में 7 नवंबर को चुनाव होंगे।