दिल्ली: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव का एलान करते हुए कहा कि बिहार में इस बार विधानसभा का चुनाव तीन चरणों मे होगा। 10 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किये जायेंगे।
पहले चरण में 71, दूसरे में 94 तथा तीसरे चरण में 78 सीटों पर मतदान होंगे। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर तथा तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है।
पहले चरण में 16 जिले, दूसरे चरण में 17 जिले तथा बाकी तीसरे चरण 7 जिले में चुनाव होंगे। 28 जिलों में सिंगल फेज में चुनाव होंगे। दरभंगा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, वैशाली, सीतामढ़ी और समस्तीपुर समेत आठ जिले में दो चरणों में चुनाव होंगे। इनमें 3 और 7 नवंबर को चुनाव होंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने कहा कि दागी उम्मीदवार को अपना डिटेल मीडिया में चलाना होगा। अखबार और टेलीविजन में आपराधिक जानकारी देनी होगी। उम्मीदवारों को पूरी जानकारी वेबसाइट पर देनी होगी।
इसके अलावा बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने कहा कि नामांकन में दो से ज्यादा वाहन नहीं होंगे। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चुनाव प्रचार होगा। मतदान का समय 1 घंटा बढ़ाया गया ह, अब सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग। एक बूथ पर 1000 ही मतदाता होंगे।