पटना: NDA के तरफ से साझा प्रेसवार्ता में आज कई भाजपा और जदयू नेताओं की मौजूदगी में नीतीश ने सीटों का एलान करते हुए कहा कि जदयू को 122 सीटें दी गई है। वहीं भाजपा को 121 सीटें हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि जदयू अपने कोटे से जीतन राम माझी को सीटें देगी। तथा भाजपा मुकेश साहनी को अपने कोटे से सीटें देगी। इसके साथ ही जदयू ने विधानसभा वार सूची जारी कर दी गई।
जदयू द्वारा जारी विधानसभा वार सूची:-
इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि हमने बेहतर बिहार बनाने के लिए काम किया है और अब उसे सक्षम और स्वावलंबी भी बनाने का भी संकल्प लिया है। बिहार के विकास के लिए हमने काम किया और इन कामों को लेकर ही जनता के बीच जा रहे हैं।