पटना : चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीख की घोषणा कर दी गई है । बिहार की सभी राजनीतिक दलों द्वारा इस चुनाव में जमकर तैयारी कि जा रही है। इस बीच अब बिहार बीजेपी नेता और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जसवाल ने बिहार में अलग चुनाव लडने का ऐलान करने वाले चिराग पासवान को कड़ी चेतावनी दिया है।
संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं। बीजेपी उनका नेतृत्व स्वीकार करती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के गठबंधन में सारी बातें नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रही है। जसवाल ने कहा कि एनडीए गठबंधन में वहीं रहेंगे जो नीतीश कुमार की नेतृत्व को स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार भाजपा नीतीश कुमार को ही बिहार के मुख्यमंत्री मानता है और इस बार नीतीश कुमार तीन चौथाई से अधिक वोट से सरकार बनाएंगे।
मालूम हो कि इससे पहले चिराग पासवान ने कहा था कि प्रधानमंत्री किसी पार्टी के नहीं बल्कि देश के हैं। प्रधानमंत्री मोदी हमारे लिए विकास के मॉडल हैं। मोदी हमारे लिए विकसित देश के विचार के रुप में हैं । प्रधानमंत्री मोदी देश के प्रतीक हैं । उनका इस्तेमाल नहीं बल्कि हम उनके विचारों को लेकर देश दुनिया मे जाऐंगे। चुनाव में हम बिहारियों के नाज के लिए लड़ रहे हैं।