Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

वसुधैव कुटुंबकम भारत की सदियों पुरानी संस्कृति- चौबे

पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे एवं इंग्लैंड के दक्षिण पूर्व एशिया मामलों के राज्यमंत्री लॉर्ड तारिक अहमद ने दोनों देशों के स्वास्थ्य क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने कोविड-19 की वैक्सीन की मौजूदा स्थिति, इसे जनता तक पहुंचाने व दोनों देशों द्वारा इस महामारी को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर विस्तार से चर्चा हुई।

अश्विनी चौबे ने कहा कि कोविड-19 ने मानवता को एक साथ आने और पूरी ताकत और संकल्प के साथ इस महामारी से लड़ने का अवसर दिया है। सदियों से भारत वसुधैव कुटुंबकम संपूर्ण विश्व एक परिवार है। इस संस्कृति का अनुसरण करते हुए मानवता के लिए हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता आ रहा है। इस मुश्किल घड़ी में हमें एक परिवार के रूप में इस महामारी से लड़ना होगा।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत और ब्रिटेन के द्विपक्षीय संबंध गहरे और मजबूत हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर सहयोग के लिए 2013 में दोनों देशों के बीच जिनेवा में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ था। समय के साथ दोनों देशों के बीच सहयोग मजबूत हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए “आयुष्मान भारत” विषय को अगली संयुक्त कार्य समूह की बैठक के एजेंडे में शामिल करने की ओर ध्यान आकृष्ट किया। अगली बैठक में दोनों देशों के हेल्थ और लाइफ साइंस की प्राथमिकताओं व महत्वाकांक्षाओं पर भी चर्चा पर भी दोनों मंत्रियों ने बल दिया।

चौबे ने दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए, हम ई-हेल्थ, ड्रग्स विनियम, नियामक सहयोग, फार्मा निर्यात, सहयोगी अनुसंधान, क्षमता निर्माण आदि के क्षेत्र में अपने सहयोग को आगे बढ़ाने का सुझाव दिया। इस मौके पर इंग्लैंड के दक्षिण पूर्व एशिया मामलों के राज्यमंत्री लॉर्ड तारिक अहमद ने भारत और इंग्लैंड द्वारा कोविड-19 वैक्सीन को लेकर किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने इस संक्रमण काल में भारत द्वारा दवाइयों के रूप में मिली मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।