चिराग की चिट्ठी में जदयू से बचने की अपील, बिहार के बच्चों को लेकर कही यह बात

0

कहा- JDU प्रत्याशी को दिया गया वोट कल आपके बच्चे को पलायन करने पर मजबूर करेगा

पटना: बीतें दिन जदयू नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व को ठुकराकर लोजपा ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का एलान की थी। एलान के ठीक एक दिन बाद लोजपा सुप्रीमों चिराग पासवान ने खुला पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है।

चिराग ने अपने पत्र में लिखा है कि आज आप लोगों को यह पत्र लिखते वक्त जहां एक तरफ उत्साह एवं उर्जा से लबरेज हूं तो वहीं दूसरी तरफ पापा के अस्वस्थ होने के कारण चिंतित और परेशान भी हूँ, उन्हें हॉस्पिटल बेड पर उपकरणों से घिरा देखकर सामान्य बने रहना आसान नहीं है। हर बेटे की तरह मेरे लिए भी उनकी मौजूदगी ही मेरी ताकत है।

swatva

चिराग ने कहा कि मेरे पास उनके आशीर्वाद के अलावा अगर कुछ है तो वह है उनकी पांच दशकों की जनसेवा। बिहार वासियों के उनके सपने को लेकर मैं लोगों के बीच जाऊंगा, मुझे पता है कि मैं ताकतवर लोगों के खिलाफ खड़ा हो गया हूं लेकिन बिहार को फर्स्ट बनाने का जो सपना पापा ने बिहारियों के लिए देखा था, उसे अंजाम तक पहुंचाने की हर संभव कोशिश करूंगा।

पापा आज मेरे साथ होते तो कई मुश्किलें आसान हो जाती, लेकिन मुझे पता है कि पापा को गर्व है कि उनका बेटा चिराग इतनी मुश्किल परिस्थितियों में भी अपने सिद्धांतों से नहीं हिला और जो बातें वह पिछले 1 वर्ष से बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के माध्यम से कहता आया है आज भी उन्हीं बातों पर अडिग है।

पापा ने हमेशा कहा है कि व्यक्तिगत हित से ऊपर पार्टी हित होता है और पार्टी हित से ऊपर राष्ट्र हित होता है आज राष्ट्र हित और बिहार के हित में सही फैसला लेने का सही समय है। मुझे विश्वास है कि बिहार की जनता में पापा के प्रति जो प्यार है वह मुझे भी मिलेगा। जब से मैं सक्रिय राजनीति में आया हूं तब से मैंने पूरी निष्ठा के साथ कार्य किया है, बिहार को आगे बढ़ाने के लिए कड़े फैसले लेने होंगे जिससे बिहार की अस्मिता को लौटाया जा सके। पापा का अंश हूँ, कभी भी परिस्थितियों से हार नहीं मानूंगा और ना ही किसी भी कीमत पर बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की सोच को मिटने दूंगा।

लोक जनशक्ति पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के बीच वैचारिक मतभेद हैं उनका गठबंधन में अपने साथियों के प्रति व्यवहार में प्रदेश की जनता की शिकायतों का निष्पादन न अधिकारी और न ही मुख्यमंत्री स्तर पर हो पा रहा है, इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए चार लाख बिहारियों के सुझाव द्वारा विहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डाक्यूमेंट तैयार किया गया है।

चिराग ने कहा कि मुझे खुशी है कि पार्टी ने आप सब के सुझाव पर जदयू के खिलाफ चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है, यह फैसला बिहार पर राज करने के लिए नहीं, बल्कि नाज करने के लिए लिया गया है। पापा ने मुझे हमेशा कहा है कि कभी भी अकेले चलने से मत घबराना, अगर रास्ता और मकसद ठीक होगा तो लाखों लोग तुम्हारे साथ आएंगे।

आप सबसे हमेशा मिलने वाले प्यार और स्नेह के लिए मैं आप सभी का कृतज्ञ हूं। कई लोग आप लोगों के बीच में आकर बिहार के विकास के लिए मेरे द्वारा लिए गए पवित्र फैसले के बारे में भ्रम फैलाएंगे कि मैंने अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए यह फैसला लिया है। आप सभी से मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि आने वाली सरकार भाजपा के नेतृत्व में भाजपा व लोजपा की सरकार बनेगी।

लोक जनशक्ति पार्टी के सभी विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में काम करेंगे। पापा-मम्मी और आप सभी के आशीर्वाद से अभी लंबा सफर तय करना है और अनुभव लेना है। बिहार राज्य के इतिहास का यह सबसे बड़ा निर्णायक क्षण है। बिहारियों के जीवन मरण का प्रश्न है। क्योंकि, अब हमारे पास होने के लिए और समय नहीं है।

जदयू के प्रत्याशी को दिया गया एक भी वोट कल आपके बच्चे को पलायन करने पर मजबूर करेगा। लोजपा की राह आसान नहीं है, लेकिन हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी। राह पिछले तीन दशकों से मेरे बिहार और बिहारियों की आसान नहीं रही है, तो हमारी कैसे आसान होगी?

मुझे आशा है कि मेरी ईमानदारी, मेहनत, निष्ठा और संकल्प आप सभी अपना आशीर्वाद लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशियों को देंगे, ताकि बिहार को फर्स्ट बनाया जा सके। मैं पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि पार्टी के साथ मजबूती से खड़े रहे और पार्टी के सिंबल पर लड़ रहे उम्मीदवारों को जिताने में पूरी ताकत झोंक दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here