बिहार की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध: अश्विनी चौबे
पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार की चिकित्सा व्यवस्था बेहतर, किफायती एवं आधुनिक हो, इसमें हर संभव नरेंद्र मोदी सरकार मदद उपलब्ध करा रही है। इस कड़ी में एम्स दरभंगा केंद्र का बिहार के लिए बहुत बड़ी सौगात है। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना अंतर्गत 5 सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बिहार को उपलब्ध कराए गए हैं। दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर में जल्दी ही ओपीडी की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। अन्य जगहों पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान कैंपस में मंगलवार को नवनिर्मित राज्य कैंसर संस्थान के उद्घाटन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि राष्ट्रीय कैंसर, मधुमेह, हृदय एवं रक्त वाहिकाओं तथा स्ट्रोक कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र सरकार ने इस राज्य के संस्थान के निर्माण के लिए 33 करोड़ 6 लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराई थी। केंद्र एवं राज्य की डबल इंजन सरकार बिहार की जनता को हर क्षेत्र में सुविधाओं की बढोत्तरी, आर्थिक संपन्नता व रोजगार सृजन पर कार्य कर रही है। इसके शुरू होने से बिहार में ही कैंसर रोगी बेहतर आधुनिक एवं किफायती इलाज प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए जिला स्तर पर मेडिकल कॉलेज की सुविधा हो। इसे ध्यान में रखकर चरणबद्ध तरीके से राज्यों को मेडिकल कॉलेज उपलब्ध कराया गया है। मंगलवार को सीतामढ़ी एवं सिवान में मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास किया गया है।
केंद्र द्वारा बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है। इस कड़ी में दूसरे फेज में सीतामढ़ी एवं सिवान को मेडिकल कॉलेज का उपहार मिला है। 2017 के स्वास्थ्य नीति के अनुसार सभी को बेहतर आधुनिक एवं किफायती चिकित्सा सुविधा मिल सके। इसके लिए केंद्र सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने ने कहा कि कोरोना वायरस लड़ाई में बिहार लगातार बेहतर कर रहा है। केंद्र सरकार द्वारा हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।