Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

बिहार विस चुनाव: ओवैसी की एंट्री से डरने लगा महागठबंधन!

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर खींचतान जारी है। इस बीच बेतिया से कांग्रेस विधायक मदन मोहन तिवारी ने महागठबंधन के चेहरे को लेकर कहा कि बिहार को मुख्यमंत्री के तौर पर बहुत जल्द युवा और ऊर्जावान चेहरा मिलने वाला है, जो बिहार का विकास करेगा।

विधायक ने कहा कि एनडीए को साफ-साफ दिख रहा है कि अब उसकी सरकार जाने वाली है, इसलिए वह महागठबंधन के चेहरे के लिए परेशान है। हालांकि NDA के लोग निश्चिंत रहें कि बिहार को एक ऊर्जावान चेहरा मिलने वाला है, जो युवाओं को साथ लेकर चलेगा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की तरह लोगों के साथ धोखा व छलावा नहीं करेगा।

सीमांचल में महागठबंधन का समीकरण बिगड़ने को लेकर बेतिया विधायक मदन मोहन तिवारी ने कहा कि पप्पू यादव व असुदुद्दीन ओवैसी जैसे लोग भाजपा के एजेंट हैं, जो भाजपा से पैसे लेकर उनके लिए चुनाव लड़ते हैं और महागठबंधन का वोट खराब करते हैं। लेकिन, ऐसे लोगों को जनता जल्द ही सबक सिखाने वाली है।

कांग्रेस नेता ने रेलवे को लेकर एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजधानी में टिकट का दाम उतना ही है, लेकिन सुविधा के नाम पर सब कुछ खत्म कर दिया गया है। सुविधाओं के अनुसार टिकट का दाम तय करना चाहिए, अन्यथा यह लूट मानी जाएगी।