हरिवंश जी ने जो कुछ किया, वह लोकतंत्र-प्रेमी को प्रेरित और आनंदित करने वाला- पीएम मोदी

0

दिल्ली: रविवार को कृषि विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्षी सांसदों ने सदन में जमकर गुंडागर्दी दिखाते हुए माननीय ने अमर्यादित तरीके से उपसभापति का माइक तोड़ दिया, रूल बुक फाड़े और मार्शल पर मुक्कों से हमला किया। इसके बाद सभापति वेंकैया नायडू ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह समेत 8 सांसदों को संस्पेंड कर दिया।

लेकिन आज सुबह राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने निलंबित सांसदों के लिए स्वयं चाय लेकर पहुंचे और सांसदों को चाय परोसी।

swatva

उपसभापति द्वारा इस पहल पर प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार की धरती ने सदियों पहले पूरे विश्व को लोकतंत्र की शिक्षा दी थी।आज उसी बिहार की धरती से प्रजातंत्र के प्रतिनिधि बने हरिवंश जी ने जो किया, वह प्रत्येक लोकतंत्र प्रेमी को प्रेरित और आनंदित करने वाला है।

पीएम ने अन्य ट्वीट में कहा कि यह हरिवंश जी की उदारता और महानता को दर्शाता है। लोकतंत्र के लिए इससे खूबसूरत संदेश और क्या हो सकता है। मैं उन्हें इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

हर किसी ने देखा कि दो दिन पहले लोकतंत्र के मंदिर में उनको किस प्रकार अपमानित किया गया, उन पर हमला किया गया और फिर वही लोग उनके खिलाफ धरने पर भी बैठ गए। लेकिन आपको आनंद होगा कि आज हरिवंश जी ने उन्हीं लोगों को सवेरे-सवेरे अपने घर से चाय ले जाकर पिलाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here