Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट राजपाट

‘राजद पर ही बार-बार टिकट बेचने का आरोप क्यों लगता है’

पटना: बीते दिन महागठबंधन में सीट बंटवारे के समय मुकेश सहनी ने राजद पर पीठ में खंजर घोंपने का आरोप लगाते हुए महागठबंधन से अलग हो गए थे। सहनी के अलग होने के बाद प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है।

इस मसले पर जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने राजद पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजद पर ही बार-बार टिकट बेचने का आरोप क्यों लगते हैं? चौधरी ने कहा कि मुकेश सहनी की ओर से जो आरोप लगाए हैं वो काफी गंभीर आरोप हैं।

वहीं जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष ने रानीगंज की घटना को लेकर कहा कि जो व्यक्ति टिकट की मांग करता है, उससे पैसे की मांग की जाती है। जब उसने सार्वजनिक तौर पर इसको लेकर बयान दिया, तो धमकी दी गयी। अब उस व्यक्ति की हत्या हो गयी है, आरोप बहुत गंभीर है। खुद को पिछड़ों की हितैषी कहनेवाली पार्टी में क्या हो रहा है?

बता दें कि पूर्णिया में आज सुबह राजद के एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रहे शक्ति मल्लिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने हत्या का आरोप राजद के बड़े नेताओं पर लगाया है।