सड़क पर उतरी नाव और लगने लगे डिप्टी सीएम के नारे!

0

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सभी दल अपने चुनावी एजेंडे को लेकर चुनावी मैदान में जाने लगे हैं। इस क्रम में विकासशील इंसान पार्टी द्वारा आज यानी सोमवार को नाव के आकार में बनाए गए प्रचार रथ को पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ रवाना किया।

कार्यकर्ताओं द्वारा मुकेश सहनी डिप्टी सीएम जैसे नारे लगाए गए। इस दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज के कंधे पर सभी दलों ने सत्ता हासिल की लेकिन समाज को कुछ नही दिया। हमारी मांग रही है कि अतिपिछड़ा समाज को डिप्टी सीएम का पद मिले। सहनी ने कहा VIP का प्रचार रथ 243 विधानसभा क्षेत्रों में घूमेगा और महागठबंधन के उम्मीदवार को जिताने के लिए प्रचार करेगा।

swatva

सहनी ने आगे कहा कि यह “नाव-रथ” पूरे बिहार में “अबकी बार नईया पार” का उद्घोष करते हुए पार्टी एवं महागठबंधन का प्रचार-प्रसार करेगी। आने वाले समय में बिहार में विकासशील इंसान पार्टी और महागठबंधन मिलकर सबसे पहले शोषितों, पीड़ितों, दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों के लिए, उनके अधिकारों के लिए नये आयाम गढ़ने वाली है। ऐसे में जरूरत है कि बिहार के कोने-कोने में लोग जागृत हो और इस बदलाव के भागीदार बनें। हमें और हमारी पार्टी को शुरू से समाज के हर वर्ग का जन समर्थन मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here