पटना: भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ,बिहार प्रदेश के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वतंत्रता आंदोलन के नायक आजाद भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा कि गांधी और शास्त्री जी के राष्ट्र के प्रति दिया गया योगदान अविस्मरणीय है। उनके द्वारा राष्ट्र को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद कराने के लिए किए गए कार्यों के समक्ष राष्ट्र हमेशा नतमस्तक रहेगा।
उन्होंने कहा कि किसी भी महान व्यक्तित्व के जीवन में एक सामान्य दशा देखने को मिलती है और वह है सजगता। सजगता से जिया गया जीवन सर्वोत्तम उत्पादक ही नहीं बल्कि प्रेरणादायक भी बन जाता है।
इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक बीरेंद्र कुमार,रबीन्द्र कुमार,प्रवक्ता वेणुगोपाल सिन्हा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ रितेश कुमार,किशोर कुमार,आशीष सिन्हा, राजेश कुमार आदि लोग मौजूद थें।