Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

चुनावी घमासान में भी शिद्दत से याद किए जा रहे भोला पासवान शास्त्री

पटना: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कबीर के लोग के द्वारा बिहार के प्रथम दलित मुख्यमंत्री स्व० भोला पासवान शास्त्री की 107वीं जयंती पर नमन कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है। इस बार के आयोजन पर बात दलित नेतृत्व की होगी। बात होगी आत्मनिर्भर दलित राजनीति की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का बीज वक्तव्य रहेगा। साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में दलित समाज का नेतृत्व करने वाले लोग विषय पर अपनी बात रखेंगे।

कोविड 19 (Covid19) के संकट को देखते हुए पूरे नियमों का पालन करते हुए सोमवार को सुबह 11 बजे से विद्यापति भवन सभागार, पटना में कार्यक्रम की शुरुआत होगी। कार्यक्रम का प्रसारण कबीर के लोग फेसबुक पेज पर भी किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ संजय पासवान करेंगे।

बता दें कि कबीर के लोग प्रतिवर्ष भोला पासवान शास्त्री की जयंती पर दलितों की वर्तमान स्थिति पर संगोष्ठी का आयोजन करवाती है। इस क्रम में बीते वर्ष भोला पासवान शास्त्री के जयंती पर वर्तमान राजनीति के समक्ष चुनौतियाँ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई थी। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ सीपी ठाकुर ने कहा था कि राजनीति में ईमानदारी भोला पासवान शास्त्री की तरह होनी चाहिए और वर्तमान में खास कर बिहार में ऐसे नेताओं की सख्त जरुरत है।

वहीं एमएलसी संजय पासवान ने परिवारवाद की राजनीति पर हमला बोलते हुए कहा था कि लोग एक बार सत्ता की गद्दी पर बैठ जाते हैं तो छोड़ने का नाम ही नहीं लेते हैं। एक परिवार का पिता, बेटा, भाई सब एक साथ सदन में हैं। इनके लिए राजनीति सेवा नहीं, व्यापर है ऐसे में समाज का विकास संभव नहीं है।