पटना की सड़कों पर घूम रहा कोरोना, संभलकर चलिए

0

पटना: कोरोना के चपेट में आने से बचने के लिए पटना प्रशासन द्वारा मास्क को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है। नए नियम के मुताबिक राजधानी पटना में अब जो बिना मास्क के सार्वजनिक जगहों पर घूमते पाए जाएंगे, उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्हें आइसोलेशन सेंटर भेज जाएगा।

इस क्रम में पटना प्रशासन द्वारा बीते दिन मास्क को लेकर सघन अभियान चलाया गया। इस जांच अभियान में राजधानी पटना के अलग-अलग जगहों पर 749 लोगों को बिना मास्क पहने पकड़ा गया।

swatva

बिना मास्क के घूमते हुए लोगों का जांच करवाया गया, जिसमें से 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद कोरोना संक्रमित लोगों को आइसोलेशन सेंटर भेजा गया।

लोगों की लापरवाही को देखते हुए पटना जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि सतर्कता ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है। इसलिए लोगों से अपील करते हुए कुमार रवि ने कहा कि कृप्या सभी लोग मास्क पहनकर ही बाहर निकलें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here