22 सितंबर से छात्रों एवं ग्रामीणों का भूख हड़ताल, सेना द्वारा रास्ता रोकने के खिलाफ करेंगे आंदोलन
पटना: दानापुर में चार माह से सेना द्वारा रास्ता रोके जाने के खिलाफ पुनः आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया है।
लोदीपुर-चांदमारी सड़क बचाओ आंदोलन के बैनर तले 22 सितंबर से 48 घंटे का भूख हड़ताल यह आंदोलन किया जाएगा। इस संदर्भ में विगत दिनों दानापुर एसडीओ से लेकर राष्ट्रपति तक को त्राहिमाम संदेश भेज रास्ते बंद होने से होनेवाली परेशानियों का ज़िक्र करते हुए रास्ता खुलवाने का आग्रह किया था।
लोगों ने राष्ट्रपति, रक्षामंत्री, बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोग, राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, पटना के जिलाधिकारी, दानापुर के सदर अनुमंडल पदाधिकारी को छात्रों एवं ग्रामीणों के 22 सितंबर से होनेवाले भूख हड़ताल की जानकारी दी है।
सभी को भेजे गए पत्र में सेना द्वारा चार माह से जबरन बंद किए गए रास्ते के बाद हो रही परेशानियों की विस्तार से चर्चा करते हुए यथाशीघ्र रास्ता खोलवाने के लिए पहल की माँग की है।