लगातार टूटते पुलों और पथों के घोटालों के लिए नीतीश सरकार दोषी- तेजस्वी

0

पटना: बिहार में उद्घाटन से पहले लगातार टूट रहे पुलों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार पुल-पुलिया के निर्माण पर बिहार को लूट रही है। बिना पहुँच पथ के पुल-पुलिया बनाकर निर्माण के नाम पर भ्रष्टाचार जारी है।

तेजस्वी ने कहा कि गोपालगंज में 263 करोड़ और 509 करोड़ दो बड़े सेतु टूटने के बाद फिर किशनगंज में करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन पुल टूट गया। समझ नहीं आता इस सरकार में लगातार पुल कैसे टूट रहे है? किसी भी निर्माण और पुल का सर्वप्रथम डिजाइन बनवाया जाता है। निर्माण से पहले स्थल का निरीक्षण कर मिट्टी जांच (Soil test) किया गया होगा, उसके बाद पुल के पिलर के फाउंडेशन (foundation) के डेप्थ (Depth) का डिजाइन किया गया होगा, उसके बाद डेक स्लैब (Deck Slab) आदि का डिज़ाइन (Design) हुआ होगा।

swatva

आवागमन को देखते हुए छोटी बड़ी नदियों के पानी के बहाव के जरुरत के अनुसार ब्रिज का निर्माण होता है।

सत्ता पक्ष के किसी भी व्यक्ति को बिना तकनीकी (Technical) जानकारी के डैमेज ब्रिज (Damage Bridge) के विषय में नहीं बोलना चाहिए कि नदी में अधिक पानी के कारण पुल ध्वस्त हुआ है इत्यादि।

विशेषज्ञों की राय है कि पुल के नींव की गहराई के अनुसार कार्य नहीं करके बल्कि नदी के तट पर ही हल्का खुदाई किया गया है और नींव के कार्य में ठेकेदार एवं अभियंताओं के मिलीभगत से करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है, साथ ही ध्वस्त पुल से स्पष्ट होता है कि पुल के नींव के ऊपर किया गया कार्य भी गुणवत्ता एवं मापदंड के अनुसार नहीं किया गया है।

हज़ारों करोड़ के लगातार टूटते पुलों और पथों के घोटालों के लिए भ्रष्ट नीतीश सरकार दोषी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here