Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

जदयू व लोजपा को लेकर बोले शाहनवाज- काम करने वाले से ही होती है उम्मीद और शिकायत

पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा पार्टी कार्यालय में प्रतिदिन प्रेसवार्ता की जा रही है। इस क्रम में आज भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने प्रेसवार्ता में कहा कि जो कमांडर होता है उसके नेतृत्व में लड़ाई लड़ी जाती है। देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए के सारे दल एकजुट हैं और लड़ाई लड़ी गई है।

उसी तरह बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है। क्योंकि बिहार में नीतीश कुमार बहुत ही शालीन और विकास करने वाले व्यक्ति हैं जिनके ऊपर कोई दाग नहीं है। ऐसे व्यक्ति यदि बिहार को मुख्यमंत्री के तौर पर मिले हैं तो यह हम सब का सौभाग्य है।

वहीं सीटों को लेकर शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि जब दिल मिले हैं तो दोस्ती में कम ज्यादा मायने नहीं रखता, जल्द ही वस्तुस्थिति सामने आ जाएगी।

लोजपा के रूख को लेकर एकबार फिर भाजपा ने स्पष्ट करते हुए कहा कि, जो काम करता है उसी से शिकायत भी होती है और उम्मीद भी। घर में भी चार भाइयों में सबसे ज्यादा काम करने वाले से ही उम्मीद और शिकायत होती है इसमें गलत कुछ नही है, यह लोकतंत्र की खूबसूरती है।

वहीं शाहनवाज ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि जो दल लोकसभा चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाया, वह आज बड़ी-बड़ी बातें कर रहा है। लोकसभा चुनाव की तरह बिहार विधानसभा चुनाव में भी राजद का सफाया हो जाएगा।

कार्यों का बखान करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कल ही बिहार को तोहफा दिया है। कोसी महासेतु जिसे अटलजी ने शुरू किया था, नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया। 21 तारीख को मेरा भी ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। वीरपुर से मीरपुर तक के नौ किमी लंबे लिंक को अब मोदीजी पूरा कर रहे हैं।

शाहनवाज ने कहा कि बिहार में फर्क बिल्कुल साफ है। जब हम 2005-06 में सत्ता में आए थे तो बजट 22 हजार करोड़ का था, आज वह बढ़कर 2 लाख 11 हजार करोड़ हो गया है, आजादी के बाद बस एक सरकारी मेडिकल कॉलेज था, एनडीए की सरकार में पिछले 15 वर्षों में 15 मेडिकल कॉलेज खुले।

लगातार उद्घाटन और शिलान्यास के सवाल पर शाहनवाज ने कहा कि आज कल 20-20 का दौर है, जैसे लास्ट ओवर में चौके-छक्के लगते हैं, वैसे ही मार रही है हमारी सरकार।