Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

बिहार चुनाव: कोरोना पॉजिटिव मरीज सबसे अंत में डालेंगे वोट

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सितम्बर के आखिरी सप्ताह तक चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाने की उम्मीद है। इस बीच चुनाव आयोग ने शुक्रवार को गाइडलाइन जारी की है। गाइड लाइन के मुताबिक प्रत्याशी 10 हजार नकद और 28 लाख से ज्यादा खर्च नहीं कर सकते हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव में अब तक कोरोना पॉजिटिव हुए मरीजों के लिए अलग से वोटर लिस्ट बनेगी। जो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके वोट अलग लाइन लगवाकर डलवाए जाएंगे। कोरोना पॉजिटिव मरीजों को सबसे अंत मे वोट डालने का मौका मिलेगा।

बता दें कि कुछ दिन पूर्व चुनाव आयोग की टीम ने उत्तर बिहार के जिलों में तैयारियों का जायजा लेते हुए असंतोष जाहिर की था। हालांकि बदली हुई चुनाव पद्वति के कारण स्वीकार भी किया कि कोविड-19 ने कई पारम्परिक नियमों में बदली तो की ही, कुछ नये को भी जोड़ दिया।

इस दौरे के बाद चुनाव आयोग सभी जिलों से रिपोर्ट आते ही अधिसूचना जारी कर देगी। जिलों से रिपोर्टों के आने का सिलसिला शुरू भी हो गया है। भागलपुर में केंद्रीय चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव कराना कोई जंग से कम नहीं।