लवली के राजद में जाने पर मोदी का तंज, कहा- सवर्णों के साथ होगा धोखा

0

पटना: बाहुबली नेता व पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने आज तेजस्वी की मौजूदगी में राजद में शामिल हो गई। इसको लेकर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस दल ने देश के गरीबों को मनरेगा योजना का सहारा देने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह जैसे स्वच्छ छवि के नेता का सम्मान नहीं किया और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के अपमान पर चुप्पी साधी।

वह दल अब बाहुबल और जाति की राजनीति करने वाले कुछ लोगों को सदस्यता दिलाकर ऊंची जाति के मतदाताओं को धोखा देना चाहता है। राजद बताये कि उसने सामान्य वर्ग के लोगों को 10 फीसद आरक्षण देने का विरोध क्यों किया था?

swatva

सुमो ने अन्य ट्वीट में कहा कि राजद की जली हुई रस्सी में अब भी इतनी ऐंठन बाकी है कि वह कांग्रेस जैसी पुरानी पार्टी को औकात बताती है और अकेले चुनाव लड़कर एनडीए को हराने का दंभ रखती है। वे कुछ जाति-धर्म के लोगों को अपना बंधुआ वोटर मानते हैं, जबकि एनडीए जनता को मालिक मानता है।

सुशील मोदी ने कहा कि लालू-राबड़ी के राजकुमार के नेतृत्व को 2019 के संसदीय चुनाव में जनता ने ऐसा ठुकराया कि पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पायी।पिछले दो महीनों में पांच एमएलसी और दर्जन-भर विधायक साथ छोड़ गए। विधान सभा चुनाव से पहले दलित-पिछड़े समुदायों के एक वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले दो दल महागठबंधन छोड़ चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here