Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

‘अगर कांग्रेस को 60 सीटें मंजूर नहीं तो अपना रास्ता तलाशें’

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा तो हो चुकी है। लेकिन, कौन सा दल किनके साथ और कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह नहीं तय हो पा रहा है। हालांकि गठबंधन दलों के अंदर प्रेशर पॉलिटिक्स का खेल जारी है। इस बीच महागठबंधन के दो प्रमुख घटक दल राजद व कांग्रेस के बीच सीटें को लेकर खींचतान जारी है।

राजद ने कांग्रेस को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि उन्हें 60 से अधिक सीटें नहीं दी जा सकती है। अगर उन्हें 60 सीट मंजूर नहीं है तो अपना रास्ता तलाशें। राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस को विधानसभा की 60 सीटों पर चुनाव लड़ना है तो लड़े, इसके साथ ही वाल्मीकिनगर लोकसभा की सीट उन्हें दी जाएगी। अगर इतना मंजूर है तो ठीक वरना अपना दूसरा रास्ता तलाशें।

इसके साथ ही राजद प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस देश भर में चुनाव लड़ती है। लेकिन हम बिहार में उनसे अधिक मजबूती से लड़ते हैं। ऐसे में हमारा हक बनता है कि अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़े। वैसे भी बिहार में राजद के पास सबसे अधिक वोट है।

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राजद और कांग्रेस का नेचुरल एलायंस है और पुरानी सहयोगी हैं। लेकिन, कांग्रेस को समझना चाहिए कि राजद अपने दम पर एनडीए को हराने में सक्षम है। ऐसे में राजद की तरफ से जो ऑफर है उसे स्वीकार करे और बिहार में एनडीए को हराने में मजबूती से जुट जाए।

गौरतलब हो कि राजद इससे पहले भी कांग्रेस को इसी लहजे में धमकी दे चुकी है। 2009 के आम चुनाव में लालू ने कांग्रेस को लेकर कहा था कि लड़ना है तो 5 सीट पर लड़ो नहीं तो अपना रास्ता देखो। इसके बाद जब कांग्रेस अलग होकर लड़ने लगी तो लालू ने व्यंग्य करते हुए कहा था कि अब भरपेट लड़ो।