सोशल मीडिया पर छाया रहा #ModiCares4Bihar और #AatmnirbharBihar, बिहार में चलने लगा मोदी मैजिक!
पटना: बिहार के सम्यक विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व में आर्थिक पैकेज देकर सबका साथ-सबका विकास की नीति को स्पष्ट कर दिया था। इसके बाद कोरोना संकट काल में आर्थिक मदद और जनोपयोगी कार्यक्रमों को देकर बिहारवासियों के दिल में आपने गहरी छाप छोड़ी, पैठ बनाई है। अब राज्य के किसानों, पशु एवम मत्स्यपालकों से जुड़ी 294 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर इससे जुड़े लोगों की आर्थिक उन्नति का द्वार खोला है ।
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज बिहार को दी गयी 294 करोड़ रु की सौगात का जलवा सोशल मीडिया पर भी छाया रहा। सुबह से ही #ModiCares4Bihar और #AatmnirbharBihar हैशटैग फेसबुक और ट्विटर पर छाया रहा। बिहार भाजपा के सोशल मीडिया द्वारा शुरू किए इस हैश टैग को बिहारवासियों ने हाथोहाथ लिया और इस हैशटैग के साथ भाजपा के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते रहे। बिहार भाजपा के सोशल मीडिया व आइटी सेल ने एक साथ फेसबुक औऱ ट्विटर पर इस अभियान को चलाया।
इस विषय पर जानकारी देते हुए सोशल मीडिया और आइटी सेल के बिहार प्रमुख मनन कृष्ण ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी का बिहारवासियों के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं है। बिहारवासी भी इस बात को भलीभांति समझते हैं। यही वजह है कि आज सुबह से ही इन दोनों हैशटैग के साथ ट्वीट करने वालों का तांता लगा रहा। सोशल मीडिया पर जिस तरह का उत्साह और समर्थन प्रधानमन्त्री जी को मिला, वह अभूतपूर्व था। इसलिए, हमारा यह अभियान भी पूरी तरह सफल रहा।