सुपौल: सूबे के जल संसाधन मंत्री व जदयू के कद्दावर नेता संजय झा के काफिले से एक 8 साल की लड़की की सड़क हादसे में जान चली गई। यह हादसा भपटियाही थाना इलाके के नौनपार के समीप पूर्वी कोशी तटबंध मुख्य मार्ग पर हुआ। इस हादसे में मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक बच्ची जितिया पर्व को लेकर कोशी नदी से स्नान कर घर लौट रही थी।
जानकारी के मुताबिक लौकहा पंचायत के नौनपार गांव के प्रदीप साह की 8 साल की लड़की अंशु कुमारी कोशी नदी में जितिया पर्व को लेकर स्नान कर घर वापस लौट रही थी, उसी दौरान वो बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री के काफिले की चपेट में आ गई। काफिले के चपेट में आने से जख्मी लड़की की मौत हो गई।
घटना में मासूम बच्ची की मौत के बावजूद मंत्री संजय झा ने इसकी सुध नहीं ली। इसको लेकर वहां के स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। नाराजगी इस कदर है कि आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा पुलिस वाहन पर जमकर पथराव किया गया। पथराव के कारण पुलिस की कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है।
घटना को लेकर वहां के थानाध्यक्ष ने बताय कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हालांकि, अभी तक इस घटना को लेकर कोई FIR नहीं दर्ज कराई गई है।
वहीं, इस मसले पर मंत्री संजय झा का कहना है कि उन्हें कुछ जानकारी नहीं है। हालांकि बाद में अफसरों ने इस घटना के बारे में उन्हें बताया। इसके बाद मंत्री झा ने डीएम और एसपी को फोन कर इस मामले को देखने को कहा है।