तेज-तेजस्वी के विस क्षेत्र बदलने की चर्चा पर सियासत तेज, RJD ने बताया अफवाह तो कांग्रेस ने नीतीश व सुमो को दी नसीहत

0

पटना: लालू के लाल व राजद नेता तेजप्रताप यादव व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बारे में विधानसभा क्षेत्र बदलने की चर्चा तेज है। इसको लेकर अब पक्ष- विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

क्षेत्र बदलने की बात को लेकर जदयू नेता डॉ अजय आलोक ने कहा कि सुना है तेजू बाबा भाग रहे हैं। अपना सीट बदल रहे हैं। कब तक भागेंगे। सीट बदलने से किस्मत नहीं बदलती। राजनीति आपके बस की बात नहीं। दिल्ली जाइये, घूमिए, फिरिए और आराम कीजिये।

swatva

वहीं इस मसले पर राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र का कहना है कि ये सिर्फ मीडिया की अटकलें हैं। कोई अपनी सीट नहीं बदल रहा। वैसे पार्टी जिसे जहां से चाहेगी वहां से चुनाव लड़ाएगी।

सीट बदलने की बात को लेकर कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि अभी तक दोनों नेताओं ने सीट बदलने की बात नहीं स्वीकार की है। वैसे राज्य स्तर के नेता कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं। बेहतर यही होता कि विपक्ष पर सवाल उठाने से पहले नीतीश जी व सुशील मोदी जी खुद चुनाव लड़ लें। बैकडोर से सत्ता में न आएं।

वहीं कई लोग इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं कि तेजप्रताप व तेजस्वी सीट बदलेंगे, क्योंकि इस सीट से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लालू प्रसाद यादव की इज्जत की बात है। अगर दोनों भाई सीट बदलते हैं तो विपक्षी दलों को मौका मिल जाएगा कि हार के डर की वजह से सीट बदल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here