मांझी के गुडबाय के बाद एक्शन में RJD

0

पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारे में सुगबुगाहट काफी तेज हो गई है। हाल ही में जीतन राम मांझी महागठबंधन को बाय-बाय किये हैं। महागठबंधन छोड़ने के बाद मांझी ने कहा कि वे 30 अगस्त तक फैसला ले लेंगे कि क्या करना है।

ऐसे में राजद मांझी के जाने की कमी महसूस न हो इसके लिए राजद ने अपने सहयोगियों के साथ बातचीत शुरू कर दी है। इस क्रम में आज राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में महागठबंधन में शामिल सीपीआई और सीपीएम के प्रतिनिधियों के साथ चुनाव के मद्देनजर बैठक हो रही है।

swatva

इस वार्ता में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ सीपीएम के प्रतिनिधि अवधेश कुमार, सर्वोदय शर्मा अरुण कुमार मिश्र व परिणाम परी बैठक में शामिल हुए हैं। जबकि सीपीएम की ओर से रामनरेश पांडे, अवधेश कुमार राय, ओम प्रकाश नारायण यादव, रामबाबू कुमार और संजय कुमार शामिल हुए हैं।

इस बैठक में एनडीए को शिकस्त देने को लेकर रणनीति पर चर्चा हो रही है। साथ यह बैठक अहम इसलिए माना जा रहा है कि क्योंकि इस बार महागठबंधन के सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे के लिए राजद ने अपने प्रदेश अध्यक्ष जगदानद सिंह को अधिकृत किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here