पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण कम करने के लिए 6 सितंबर तक लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं दूसरी तरफ जन जीवन सामान्य करने के लिए बिहार में कल से यानी 25 अगस्त से बसों का परिचालन शुरू होने वाला है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिहार में बसों के परिचालन का फैसला लिया गया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि बसों में सीट से ज्यादा सवारी के बैठने पर रोक रहेगी। सवारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके अलावा पूर्व की तरह इस बार भी बसों को सेनिटाइज किया जाएगा।
मालूम हो कि 21 दिनों के लागू इस लॉकडाउन को लेकर जनता में काफी विरोध है। इसको लेकर लखीसराय, बेगुसराय, सिवान तथा बक्सर में दुकानदारों ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया था। इस विरोध-प्रदर्शन को और प्रभावी बनाने के लिए बस मालिकों ने भी दुकानदारों का साथ दिया था।
विरोध के दौरान उनलोगों का कहना था कि जब राज्य में अधिकांश चीजें आंशिक रूप से चल सकती हैं तो दुकानें व बसों का परिचालन क्यों नहीं हो सकता है।