बिहार विस चुनाव: चुनाव आयोग की बिहार के सभी जिलों के डीएम के साथ बैठक कल

0

पटना: विधानसभा चुनाव को तय समय पर अच्छे से सम्पन्न करने को लेकर चुनाव आयोग काफी गंभीर है। इसको लेकर चुनाव आयोग ने 24 अगस्त को सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक करने का फैसला किया है। विधानसभा चुनाव कराने के लिए आयोग पूर्ण गति से कार्य जारी रखे हुए है।

इस संबंध में एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें कोविड -19, अपराध नियंत्रण और बाढ़ समेत अन्य कुछ बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

swatva

मालूम हो कि बिहार में अभी लगभग 12 जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं, जहां मतदान केंद्रों को पूर्व-स्थापना करना है। अगर समय रहते बाढ़ की समस्या का समाधान नहीं होता है तो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मतदान केंद्र स्थापित करना काफी जटिल होगा।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास करेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here