चुनाव को लेकर अफसरों के तबादलों का सिलसिला शुरू

0

चुनाव को लेकर आज 39 अनुमंडल पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया। सूबे में 107 अन्य समाहत्र्ताओं की सूची बना ली गयी है। शीघ्र ही कार्मिक विभाग इस पर मुहर लगा देगी। हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी अफसरों के तबादले संबंधी किसी प्रकार की चेतावनी नहीं जारी की है,पर विभागों ने ऐहतियातन अभी से ही कदम उठाना शुरू कर दिया है।

सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव ने पत्र के माध्यम से सभी विभाग के प्रमुख, प्रधान सचिव तथा सचिवों को कहा है कि उनके विभाग में चुनाव आयोग द्वारा दागी घोषित अफसरों की सूची बना कर उन्हें जिम्मेवार पदों से मुक्त कर दें अथवा तबादला कर दें।

swatva

दागी अफसरों की बनने लगी सूची

मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक पर ही आज तबादले किए गये हैं। दूसरी ओर पुलिस मुख्यालय ने भी करीब 27 आईपीएस की सूची बनायी है, जिनके तबादले शीघ्र होंगे। सूची पर अंतिम मुहर लगना अभी बाकी है।

मुख्य निवार्चन कार्यालय ने सभी जिलों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे मतदाता सूची को अद्यतन करें तथा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन करने के लिए प्रशिक्षण भी शुरू करा दें।

दूसरी ओर जानकारी यह भी मिली है कि राज्य के 19 निर्वाचन कार्यालयों में कार्य ठप्प से हैं। कारण-कई कर्मी कोविड-19 पाॅजिटिव हैं। खासकर, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नवगछिया तथा पूर्णिया प्रमंडल के कई कार्यालय प्रभावित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here