Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured अर्थ बिहार अपडेट

कोरोना संक्रमण और महीनों लाॅकडाउन के कारण पिछले साल की तुलना में 23.69 प्रतिशत कम कर संग्रह

पांच महीने में पहली बार अगस्त महीने में राज्य के अपने राजस्व संग्रह में 11.70 फीसद की वृद्धि

पटना: उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि वित वर्ष 2020-21 में पहली बार पांच महीने बाद पिछले वर्ष की तुलना में अगस्त में राज्य के अपने राजस्व संग्रह में 11.70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। फिर भी राजस्व संग्रह इस साल के लक्ष्य 39,989 करोड़ से कोसो दूर है। सरकार की कोशिश है कि कोरोना संक्रमण और महीनों के लाॅकडाउन के बावजूद कम से कम पिछले साल जितना कर संग्रह किया जा सके।

सुशील मोदी ने बताया कि 2019-20 की तुलना में वर्ष 2020-21 में अगस्त तक के पांच माह में सभी महत्वपूर्ण विभागों के कर संग्रह में 23.69 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। वाणिज्य कर में 31.99 प्रतिशत, निबंधन में 50.18 और परिवहन में 35.75 प्रतिशत कम संग्रह हुआ है। विपरित परिस्थितियों के बावजूद केवल खनन में 77.93 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

अप्रैल, 2020 में जब पूरी तरह लाॅकडाउन लागू था तो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में राजस्व संग्रह में 81.61 प्रतिशत तथा मई में 42.14 प्रतिशत की कमी रही। जून में जब अनलाॅकडाउन प्रारंभ हुआ और अधिकांश सेवाओं को जारी किया गया तो यह घाटा 15.12 फीसदी और जुलाई में 8.34 प्रतिशत रहा। अगस्त में राजस्व संग्रह की स्थिति में पिछले चार महीने की तुलना में सुधार हुआ है, मगर सभी स्रोतों के औसत कर संग्रह में अब भी विगत वर्ष की इसी अवधि की अपेक्षा 23.69 प्रतिशत की कमी बरकरार है।