विस चुनाव: कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने के लिए बिहार दौरे पर नड्डा व बी एल संतोष समेत कई भाजपा नेता
पटना: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा समय पर चुनाव कराने की संकेत मिलने के बाद बिहार में राजनीतिक सुगबुगाहट तेज हो गई है। सभी दल अपने-अपने नेताओं के साथ बैठकें कर चुनावी तैयारियां शुरू कर चुके हैं। इसी कड़ी में संगठन को सशक्त करने तथा चुनाव से संबंधित आगे की नीति बनाने के लिए बिहार भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू होने जा रही है। यह बैठक वर्चुअल माध्यम से होगी। 22 अगस्त दोपहर दो बजे से कार्यसमिति की बैठक शुरू हो जाएगी।
बैठक की शुरुआत बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस का संबोधन से होगा। साथ ही संगठन महामंत्री मंत्री बी एल संतोष भी वर्चुअल माध्यम के द्वारा जुड़ेंगे। इन सभी के अलावे भाजपा के कई नेता बैठक में भाग लेंगे।
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव आज पटना पहुंचने वाले हैं। इसके अलावा 25 अगस्त को बिहार चुनाव प्रभारी व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा इनके साथ राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह पटना आने वाले हैं। इसके बाद राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री बी एल संतोष तथा 29 अगस्त को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा बिहार पहुंच सकते हैं।
पटना पहुंच रहे भाजपा के सभी बड़े नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा 29 अगस्त को पटना पहुंच रहे जे पी नड्डा कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने के मकसद से 30 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात पटना के किसी बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ सुनेंगे।
डॉ जायसवल ने बताया कि इस बैठक में बिहार भाजपा के 76 लाख कार्यकर्ताओं को संदेश देंगे। तथा बैठक में कार्य समिति के सभी सदस्य, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद समेत सभी विधानसभा प्रभारी और मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक वर्चुअल माध्यम से इस बैठक में जुड़ेंगे।
जाहिर है कि आगामी 30 अगस्त तक भाजपा के कई नेताओं के पटना पहुंचने के बाद चुनावी रणनीति से लेकर सीट शेयरिंग को लेकर काफी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। सहयोगी दलों के साथ समन्वय पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।