Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट राजपाट

कल से शुरू होगी भाजपा कार्यसमिति की बैठक, आगे की रणनीतियों पर होगी चर्चा

पटना: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक सुगबुगाहट तेज हो गई है। सभी दल अपने-अपने नेताओं के साथ बैठकें कर चुनावी तैयारियां शुरू कर चुके हैं। इसी कड़ी में संगठन को सशक्त करने तथा चुनाव से संबंधित आगे की नीति बनाने के लिए बिहार भाजपा ने 22 और 23 अगस्त को बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक करने जा रही है। यह वर्चुअल माध्यम से होगी। 22 अगस्त दोपहर दो बजे से कार्यसमिति की बैठक शुरू हो जाएगी।

प्रेसवार्ता कर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवल ने कहा कि बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस का संबोधन वर्चुअल माध्यम से होगा। साथ ही संगठन महामंत्री मंत्री बी एल संतोष भी वर्चुअल माध्यम के द्वारा जुड़ेंगे। पूरे कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के द्वारा 23 अगस्त को दिन 11 बजे में दिए समापन भाषण से होगा।

डॉ जायसवल ने बताया कि कोरोना संकट के कारण उत्पन्न संकट को देखते हुए वर्चुअल माध्यम से ही पार्टी बिहार में भाजपा के 76 लाख कार्यकर्ताओं को संदेश देंगे।

जाहिर है इस बैठक में आगामी चुनाव को लेकर काफी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। राजनीतिक प्रस्ताव पेश किये जाएंगे। इस बैठक के दौरान सीट बंटवारे को लेकर भी बात होगी। सहयोगी दलों के साथ समन्वय पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके अलावा वर्चुअल बैठक के जरिए पूरे प्रदेश के राजनीतिक हालात का शीर्ष नेताओं द्वारा फीडबैक भी लिया जाएगा।