Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

पटना के मोहम्मद तमन्ना मुस्लिम होकर करते हैं हिंदू देवी-देवताओं की पूजा

पटना: एक तरफ जहां कुछ लोग समाज को जाति धर्म के नाम पर बांटकर समाज में आपसी भाईचारे की मिसाल खत्म करने में लगे हैं, वहीं पटना का एक मुस्लिम शख्स ऐसे लोगों के लिए मिसाल गए हैं। जो धर्म और मजहब से ऊपर उठकर सभी को एक दूसरे से मिलजुल कर रहने का संदेश दे रहे हैं।

पटना के डुमरिया में रहने वाले बिहार सरकार के पर्यटन विभाग में चतुर वर्गीय कर्मचारी मोहम्मद तमन्ना अपने आप में एक मिसाल कायम कर रहे हैं। मोहम्मद तमन्ना की आस्था जितनी अपने धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब में है, उतनी ही आस्था हिंदू धर्म में भी है। मोहम्मद तमन्ना हर रोज सर पेंटाइन रोड स्थित हनुमान और शिव मंदिर में ना सिर्फ साफ सफाई और पूजा पाठ करते हैं बल्कि इस मंदिर की स्थापना मोहम्मद तमन्ना ने खुद के पैसे और चंदे से 1987 में की थी।

मोहम्मद तमन्ना ने 10 धाम से पत्थर लाकर मंदिर में लगाया है। जिन्हें वह कन्याकुमारी, केदारनाथ, बद्रीनाथ,अयोध्या, पशुपतिनाथ, हरिद्वार, देवघर, अजमेर शरीफ, ऋषिकेश वैष्णो देवी से पर्यटन विकास निगम के बस द्वारा लाए हैं। तमन्ना ने कन्याकुमारी से लाया हुआ पीपल का पौधा भी लगाया था।

मोहम्मद तमन्ना का बचपन से ही था हिंदू धर्म में विश्वास था वह बताते हैं कि ऑफिस जाने के पहले वो मंदिर आते हैं, यहां पर साफ-सफाई पूजा-पाठ करते हैं फिर ऑफिस जाते हैं। वह हनुमान मंदिर केदारनाथ, बद्रीनाथ और अयोध्या भी गए हैं।

तेजप्रताप शर्मा