जहां सामाजिक न्याय की हत्या व पार्टी के संविधान की रक्षा नहीं हो, वहां मैं नहीं रह सकता- श्याम रजक
पटना: पार्टी व मंत्रिमंडल से बर्खास्त किये जाने के बाद विधायकी से इस्तीफा देने विधानसभा पहुंचे थे। जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं रात भर चंद्रेशखर जी की जेल यात्रा पढ़ा हूँ, जिस दल के नेता पार्टी के संविधान की रक्षा नहीं कर सकते उससे क्या उम्मीद है? श्याम रजक ने कहा कि मुझे गैर कानूनी तरीके से पार्टी से निकाला गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जहां सामाजिक न्याय की हत्या हो रही है, वहां मैं किसी हाल में नहीं रह सकता।
जदयू से निकाले जाने के बाद रजक ने जिस जगह जदयू के पोस्टर बैनर लगावे हुए थे, उस जगह उन्होंने रातोंरात राजद का पोस्टर लगवा दिया। जिस जगह नीतीश कुमार थे उस जगह तेजस्वी यादव को विराजमान किया गया।
मालूम हो कि बीते दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्याम रजक को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था। इसके साथ ही जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मंत्री श्याम रजक को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था। वशिष्ठ नारायण सिंह ने श्याम रजक को पार्टी विरोधी गतिविधि के कारण पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया था।