Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

पटना पहुंचे राममाधव ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- देश को तय करना है कि उनकी टिप्पणी…

पटना: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न स्वo अटल बिहारी वाजपेयी के द्वितीय पुण्यतिथि पर मुख्य वक्ता के तौर पर पटना पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी के बयानों का कोई मतलब नहीं है, भारत के लोग उनके बयान को गंभीरता से नहीं लेते हैं। भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार सेना के पराक्रम का पूरा सम्मान करती है। पीएम मोदी ने कल भी लालकिले के मंच से सेना का सम्मान जताया है। राहुल गांधी के बयान का कोई महत्व नहीं है। देश की जनता ही उनके बयान का फैसला करती है। इसलिए उनकी टिप्पणी को देश की जनता ही तय करती है कि क्या करना है।

मालूम हो कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट कर कहा है कि सभी को भारतीय सेना की क्षमता और शौर्य पर विश्वास है। सिवाय प्रधानमंत्री के, जिनकी कायरता ने ही चीन को हमारी ज़मीन लेने दी। जिनका झूठ सुनिश्चित करेगा कि वो चीन के पास ही रहेगी।

विदित हो कि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एकदिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे हैं। रविवार को राममाधव दो कार्यक्रम में शामिल होंगे। इनमें से पहला कार्यक्रम है अटल बिहारी वाजपेयी के द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि सभा, जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, नंदकिशोर यादव समेत पार्टी के कई नेता उपस्थित रहेंगे।

दूसरा कार्यक्रम होगा 3 बजे से जो कि प्रज्ञा प्रवाह की प्रान्त इकाई चिति द्वारा आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में राममाधव द्वितीय अटल स्मृति व्याख्यान कार्यक्रम में ‘भारत-चीन संबंध: मुद्दे व चुनौतियां’ विषय पर लोगों को वर्चुअली संबोधित करेंगे।

संभव हो कि इसके बाद विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के कुछ नेताओं से चुनाव को लेकर बात-चीत भी संभव है। हालांकि इस मसले पर राममाधव का कहना है कि पार्टी के तरफ से चुनावी की तैयारी की जा रही है।