तेजस्वी यादव जब संक्रमण आया तो तुम दिल्ली भाग गए, अब आंकड़ों में मत उलझाओ- भाजपा

0

पटना– नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि कोरोना से लड़ने में केंद्र सरकार के द्वारा बिहार को हरसंभव मदद दिया जा रहा है। साथ ही भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना को लेकर भारत की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है।

भाजपा नेता ने कहा कि कोरोना को लेकर पीएम ने 10 राज्यों के साथ समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान बिहार पर उनका विशेष ध्यान रहा है। कोरोना से निपटने के लिए पीएम ने सभी राज्यों को सहयोग किया है। बिहार को भी केन्द्र की तरफ से सहयोग मिला है।

swatva

प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि केन्द्र और बिहार दोनों कोरोना के खिलाफ सफल लड़ाई लड़ रहे हैं। दूसरे राज्यों की तुलना में कोरोनो को रोकने में हमने सफलता अर्जित की है।

भाजपा प्रवक्ता ने तेजस्वी पर आरोप लगाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव आंकड़ों में मत उलझो, जब कोरोना का संक्रमण आया तुम दिल्ली भाग गए। फाइव स्टार होटल में आराम फरमा रहे थे। दूसरों को बचाने के बजाय अपने बचाव में लगे थे।

मालूम हो कि तेजस्वी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि राज्य में कोरोना जांच के आंकड़ें में हेरफेर हो रही है। केंद्र के द्वारा सहयोग नहीं मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री की बातें एकसमान नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here