बिहार: भाजपा सांसद ने एसपी पर लगाए कई आरोप, कहा- दंगा करवाना चाहते हैं एसपी
अररिया: बिहार सरकार प्रदेश ने सुशासन का राज होने का दावा करती है। प्रदेश सरकार के नेताओं व अधिकारियों का मानना है कि बिहार में क्राइम न के बराबर है। लेकिन, भाजपा नेता इससे इत्तेफाक नहीं रखते।
दरअसल, अररिया से सांसद हैं प्रदीप कुमार सिंह, भाजपा सांसद प्रदीप सिंह ने अपने ही सरकार के अधिकारी पर जमकर बरसे। सांसद ने अररिया एसपी धुरत शायली पे कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि जिले में अपराध चरम पर है, लेकिन एक भी घटनास्थल पर एसपी नहीं पहुंचते हैं।अररिया में दंगा करवाना चाहते हैं एसपी। भाजपा संसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में शराब की बिक्री हो रही है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है।
इस दौरान सांसद ने कहा कि थाने में बिना रुपया लिए कोई काम नहीं होता है। सरकार के सुशाशन की धज्जी उड़ाई जा रही है। अगर एसपी का एक सप्ताह के अंदर ट्रांसफर नहीं हुआ तो भाजपा आंदोलन करेगी।