Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट बिहारी समाज

कोरोना: कम जांच को लेकर चौतरफा घिरी बिहार सरकार को प्रत्यय ने पिलाया अमृत!

पटना: देश तथा बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बिहारवासियों के लिए एक राहत की खबर है। दरअसल, बिहार में कोरोना जांच का प्रतिदिन आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया है। स्वास्थ्य विबजग द्वारा बिधवार को बताया गया कि मंगलवार को राज्य में सबसे अधिक 51,924 सैंपल की जांच की गई। इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को प्रदेश में 38,215 सैंपल की जांच की गई थी।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में अब तक 7 लाख 39 हजार 78 सैंपल की जांच हुई है। इनमें से अब तक 64 हजार 732 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं ईलाज के बाद अब तक 42 हजार 370 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से अब तक 369 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 21 हजार 992 लोग अभी ईलाजरत हैं।

अमृत’ का दिख रहा असर

मालूम हो प्रदेश में कोरोना के कम जांच होने को लेकर सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत को स्वास्थ्य विभाग से हटाकर अन्य विभाग में शिफ्ट कर दिया था। इसके बाद नीतीश कुमार अपने भरोसेमंद में से एक प्रत्यय अमृत को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दी थी। प्रदेश में जांच की संख्या बढ़ने पर इतना तो जरूर माना जा रहा है कि प्रत्यय ने कम जांच को लेकर चौतरफा घिरी सरकार को अमृत पिला दिया।

विदित हो कुछ दिन ओहले यानी तीन अगस्त को विधानमंडल के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि प्रदेश में 15 अगस्त से प्रतिदिन 50 हजार सैंपलों की जांच होने लगेगी। हालांकि स्वास्थ्य की इच्छशक्ति व टीम वर्क ने इस लक्ष्य को 10 दिन पहले ही प्राप्त कर लिया।