Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending गया देश-विदेश बिहार अपडेट

सौंगध राम का खाते हैं, मंदिर वहीं बनायेंगे, आज नारा हकीकत हो रहा है- कृष्ण कुमार सिंह

भगवान रामचन्द्र के भव्य राममंदिर भारत के इतिहास का स्वर्णिम दिन- धनराज शर्मा

गया: भाजपा नेता कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि भारत के इतिहास का स्वर्णिम दिन है। 500 सालों से लगातार संघर्षों का प्रतिफल भगवान रामचंद्र जी का भव्य मंदिर निर्माण का आधार शिला भारत के यशस्वी, कर्मठ प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के कर कमलों के द्वारा होना देश की सौभाग्य की बात है।

भगवान राम चंद्र के मंदिर शिलान्यास पर भाजपा के वरीय नेता सह विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने जनता को बधाई देते हुए कहा कि रामजन्म भूमि आंदोलन के क्रम में चार दिसंबर से सात दिसंबर 1992 तक आयोध्या के जेल में रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था और छः दिसंबर को 1992को पुराना ढांचा को हटाकर नया निर्माण होने के बाद आठ दिसंबर 1992 को पहला दर्शन प्राप्त करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ था।

उन्होंने कहा कि आज देश में हर वर्ग के लोग काफी उत्साहित हैं कि राममंदिर का भव्य रूप कुछ दिनों में जनता के लिए समर्पित हो पायेगा।भाजपा का संकल्प पूरा करने का समय है। भाजपा के द्वारा नारा दिया जाता रहा है, सौंगध राम का खाते हैं, मंदिर वहीं बनायेंगे, आज नारा हकीकत हो रहा है।

वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि गया जिला वासियों को रामचंद्र जी के मंदिर निर्माण के शिलान्यास के अवसर पर बहुत बहुत बधाई और देश के आन, बान और शान, प्रधानमंत्री को कोटि कोटि आभार प्रकट किया है, भारत के इतिहास में आज का दिन विशेष महत्व का है।

पांच अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में धारा370और 35ए को समाप्त किया गया था और आज पांच अगस्त को चिरकाल से प्रतिक्षित भगवान रामचंद्र जी का भव्य मंदिर निर्माण का शिलान्यास कार्य किया गया है। भारत के लोग नारा लगाते सौंगध राम का खाते हैं, मंदिर वहीं बनायेंगे।

जहां हुए शहीद मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है।आज दोनों नारा भाजपा ने पूरा करने का कार्य किया है। हिन्दुस्तान में भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो कहती है उसे पूरा करती है। अपने सिंद्धांत और सबका साथ सबका विकास के साथ हर मुकाम हासिल करने के लिए कृतसंकल्पित रहा है।जनता ने वोट देकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का कार्य किया तो पार्टी ने जनता के विश्वास पर खरा उतरते हुए कार्य किया गया है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रामचंद्र जी के भव्य मंदिर निर्माण में सहयोग करनेवाले सभी को गया जिला भाजपा की ओर आभार प्रकट करती है ,साथ ही साथ गया जिला वासियों को मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए बधाई देती है। बधाई देने वाले विधायक राजीव नंदन दांगी, पूर्व विधायक विरेंद्र सिंह, डाँ. श्यामदेव पासवान, पूर्व विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुमार, ललिता सिंह, महादेव प्रसाद, अनिल स्वामी,युगेश कुमार, धीरज गुप्ता,अजय कुमार,प्रेम प्रकाश, राजेंद्र राम,नरेश चौधरी, कंचन सिन्हा, नरेन्द्र सिंह दांगी, अनुज कुमार, राजेंद्र प्रसाद, प्रशांत कुमार, गोपाल यादव ,राजेश कुमार सिंह,अनंत दांगी, व्यंकटेश शर्मा, रमेश कुमार, सम्फुल देवी, नीमा कुमारी, किरण पाण्डेय, सत्येन्द्र पाण्डेय, धर्मेन्द्र यादव, वंदना शर्मा, रंजन कुमार सिंह, महेश शर्मा!